boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

280 को लगाया गया कोरोना का टीका

280 को लगाया गया कोरोना का टीका

राशमी (कैलाश चन्द्र सेरसिया)। क्षैत्र के कस्बा पहुनां में बुधवार को टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगवाने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही केंद्र पर टीका लगवाने वालों की लाइनें लग गई। इस दौरान 280 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। वहीं उपखंड क्षेत्र के आला अफसरों ने क्षैत्र के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया और इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मियों को निर्देशित करते हुए अभियान में और तेजी लाने के आदेश दिए। टीका लगवाने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। टीका लगवाने के लिए आए युवाओं ने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे सुरक्षित तरीका टीकाकरण ही है। पहुनां टीकाकरण केंद्र पर पहला टीका 31 वर्षीय साध्वी चारू दीदी ने लगवाया पश्चात यूवा व युवतियो ने उत्साह से टीकाकरण करवाया। टीकाकरण केंद्र पर  डॉ रविन्द्र पचार के निर्देशन मे व पीईईओ नारायण लाल भाभी की उपस्थिती मे टीकाकरण किया गया।  केंद्र पर एएनएम तारा जोशी , किरण दमामी , रतन स्वर्णकार , अजीज मोहम्मद , व्याखाता दलीचंद छीपा , शिक्षक ओमप्रकाश बारेठ  सहित चिकित्सा एंव शिक्षा विभाग के कार्मिक व आगंनवाडी कार्मिक कृष्णा प्रजापत , ज्योती छीपा आदि का सहयोग रहा ।