भीलवाड़ा/दिल्ली । 11 अप्रैल से सरकारी और प्राइवेट आॅफिसों में कोरोना का टीका लगाया जायेगा. इस बात की अनुमति केंद्र ने दे दी है. सरकार के इस फैसले से कोराना वैक्सीनेशन को बढ़ावा मिलेगा.

स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर यह कहा है कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश टीकाकरण की तैयारी कर लें . स्वास्थ्य मंत्रालय ने कार्यालयों में 45 साल से अधिक के कर्मचारियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होगी.
सरकार ने यह आदेश वैक्सीनेशन की डिमांड पर दिया है, जिसमें यह कहा गया है कि जहां भी 100 इच्छुक लोग हों, वहां टीकाकरण की इजाजत दी जाये. स्वास्थ्य सचिव राजेश ने कहा है कि कार्यालयों में 45 साल से अधिक के काफी कर्मचारी हैं, इसलिए उनका वैक्सीनेशन जरूरी है.
गौरतलब है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर ने खतरनाक रूप ले लिया है जिसकी वजह से सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. वैक्सीनेशन को अभी सभी उम्र के लोगों के लिए नहीं खोला गया है.