भीलवाड़ा (हलचल)। स्टेशन रोड़ की ओर आ रही एक पिकअप में भरे सिलेंडर में आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सीजफायर से आग पर काबू पाया। आग बुझते ही पिकअप व उसमें सवार लोग वहां से रवाना हो गए। इस दौरान करीब पांच से सात मिनट वहां जाम लगा रहा। इस संबंध में गर्ग पेट्रोल पंप के मैनेजर भंवर सिंह ने हलचल को बताया कि पिकअप में रोड पर व्हाइटपट्टी करने वाले सामान सहित कुछ सिलेंडर भरे थे जिनमें से एक में कानाजी दाल बाटी के पास आग लग गई। जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी वहां पहुंचे और सीजफायर से आग पर काबू पाया। इसके बाद पिकअप चालक व उसमें सवार अन्य लोग मौके से रवाना हो गए। इससे पूर्व मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
अगर सिलेंडर में लगी आग समय पर नहीं बुझाई जाती और उसमें आग से विस्फोट हो सकता था और वह बड़े हादसे का सबब बन सकता था और दोनों ओर पेट्रोल पंप पास होने से बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
इन्होंने बुझाई आग
गर्ग पेट्रोल पंप के मैंनेजर भंवर सिंह, संपत सिंह व कैलाश खटीक सहित पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचा और सीजफायर से आग पर काबू पाया।