भीलवाड़ा हलचल। डीएसटी टीम ने दो पुलिस थानों में वांछित दो आरोपितों को पकड़ कर संबंधित थानों को सुपुर्द कर दिया।
जिला स्पेशल टीम के हैडकांस्टेबल अयूब मोहम्मद ने हलचल को बताया कि सुभाषनगर थाने के एक मामले में फरार गुलाम मोहम्मद सिलावट (58) को डिटेन किया है। यह आरोपित करीब 25 साल से फरार चल रहा था। इसी तरह सदर थाने में दर्ज मामले में वांछित आरोपित कमलेश आचार्य (30) को भी डिटेन किया है। डीएसटी टीम ने दोनों को संबंधित पुलिस थानों के सुपुर्द कर दिया। इस टीम में अयूब मोहम्मद, सुनील कुमार, मोहम्मद हुसैन, चंद्रवीर, चंद्रपाल, राजाराम, रविंदर, ऋषिकेश शामिल थे।