मांडलगढ़ (महावीर सेन) क्षेत्र में लंबे समय के साथ इंतजार के बाद शानिवार रात से मानसून सक्रिय हुआ तो कई हिस्सों में दो दिन बारिश का दौर जारी रहा। इस बारिश से खेतों में खड़ी मक्का और मूंग की फसलों में नुकसान हुआ है। बरसात के कारण मक्का फसल खराब हो चुकी है। फसल में 99 प्रतिशत नुकसान हुआ हैÐ मांडलगढ़ उपखंड क्षेत्र गांव गेणोली किसान भुरा लाल माली ने बताया काश्तकार को नुक्सान हुआ ओर फसलें पुरी तरह खराब हो गईÐ किसानों के ट्रैक्टर की बुवाई और खाद बीज का खर्चा भी निकलना मुश्किल है, किसानों ने सरकार से गिरदावरी करने की मांग की हैं।