भीलवाड़ा हलचल। शहर के प्रताप नगर इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला बिहार की बताई गई है, जिसके उत्तरप्रदेश के युवक से प्रेम-विवाह करने की बात सामने आई है। मृतका का मोबाइल लॉक होने से पीहर पक्ष के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई। वहीं इस महिला का पति भी बाहर गया हुआ है।
प्रताप नगर थाने के सब इंसपेक्टर सुनील चौधरी ने हलचल को बताया कि थाने के सामने आवरी माता मंदिर के पीछे कॉलोनी में किराये से रहने वाली बिहार निवासी पूनम (22) आज कमरे में ही चुन्नी के फंदे से पंखे से लटकी मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया। साथ ही महिला का मोबाइल भी मिला, लेकिन लॉक होने से पुलिस को मृतका के पीहर पक्ष के कांटेक्ट नंबर नहीं मिल पाये। पुलिस ने पूनम के पति से बात की तो उसने खुद को दस दिन से उत्तरप्रदेश में होने की बात कही। उसने पुलिस को यह भी बताया कि पूनम शादीशुदा थी। बाद में वह उसके संपर्क में आ गई और इसके बाद से दोनों बतौर पति-पत्नी के रह रहे थे। साथ ही इस महिला के करीब तीन साल से इसी इलाके में किराये से रहने की बात भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर मृतका के परिजनों से संपर्क करने के लिए प्रयास कर रही है।