गंगापुर हलचल। श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के तहत अंतिम चरण में भी श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए राशि संग्रहण करने के कार्य मे लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं । पोटला क्षेत्र के निधि प्रमुख विनय लक्ष्कार ने बताया की पोटला के जमनालाल रामलाल खोईवाल ने ₹161111 रुपए की राशि श्री राम मंदिर निर्माण में समर्पित की । निधि प्रमुख शोभा लाल जीनगर ने बताया कि गंगापुर क्षेत्र की एक व्यक्ति द्वारा दी जाने वाली सबसे अधिक राशि पोटला ग्राम से प्राप्त हुई है इसके लिए पोटला की निधि संग्रह टोली को बहुत-बहुत साधुवाद । इस अवसर बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष विद्या प्रसाद जोशी , गोपाल दाधीच, मदनलाल दाधीच , दिनेश लक्षकार, तनसुख खोईवाल, कैलाशजाट, भूपेश दाधीच , मुकेश सालवी, कन्हैयालाल खोईवाल ,गोविंद जाट, विकास छिपा व संपत रेगर उपस्थित रहे।