भीलवाड़ा हलचल। श्रीराम निधि समर्पण अभियान का शानदार समापन नगर क्रमांक 6मे ओल्ड रीको एरिया स्थित एस के इंडस्ट्री के मालिक सुरेश चंद शर्मा, राजेंद्र महावीर ने 101000 रू केरिया वालेएवम सी ए अभिषेक जेन के सानिध्य में ,स्टाफ एवं श्रमिकों ने14090रू राम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण किया। इंडस्ट्री के मालिक द्वारा समर्पण टोली में शामिल शिव कुमार कुमावत विभाग सह संयोजक, गणेश सुथार नगर संघचालक भोले राम पारीक नगर संयोजक का चूनरी का साफा पहनाकर सम्मानित किया।
समापन समारोह में बोलते हुए शिव कुमार कुमावत ने कहा कि 492 वर्षों में हमारी 15 पीढ़ियां यह स्वप्न मन में धारण कर स्वर्ग सिधार गई कि प्रभु श्री राम का मंदिर कब बनेगा। हम सब सौभाग्यशाली लोग हैं कि हमारी आंखों के सामने प्रभु श्री राम का मंदिर प्रभु श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या में पुन:निर्मित होने जा रहा है विगत 492 वर्षों में4,00,000 राम भक्तों ने 76 बार संघर्षों में अपना बलिदान दिया। मंदिर निर्माण में तन मन धन से सहयोग देकर हम इन बलिदानी राम भक्तों को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें संपूर्ण मंदिर एवं उसके साथ साथ होने वाली 20 परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू का योगदान होना चाहिए इसके लिए प्रत्येक हिंदू को धन के साथ-साथ समय का भी दान करना चाहिए। उपस्थित स्टाफ के सदस्यों एवं श्रमिकों ने भारत माता के जयकारे से फेक्ट्री परिसर को गुंजायमान
कर दिया। निधि समर्पण टोली को धन्यवाद दिया गया निधि समर्पण के क्रम मे हरक लाल काबरा काशी पुरी निवासी ललित शा मिल आजाद नगर ,पुराना बस स्टैंडद्वारा ₹51000 का निधि समर्पण किया। 1100रू सुभाष चन्द्र चौबे ने नीधि समर्पित की।