भीलवाडा (हलचल)। नगर परिषद् बिल्डर्स एसोसियेशन द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु आज नगर परिषद् कार्यालय में विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी एवं सभापति राकेश पाठक को एसोसियेशन की तरफ से 2,33,433/- की समर्पण राशि के चैक सौंपे।
इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, महामंत्री राजकुमार पायक, सचिव केदार झंवर, प्रवक्ता गुलशन कुमार विधानी, सहप्रवक्ता विशाल भट्ट, महेन्द्र मीणा, रमेश खटीक, नारायण मण्डोवरा, दिनेश खटीक, ओमप्रकाश काष्ट, किशन सुवालका, राजेशपुरी, राजेन्द्र काल्या, शंकर रेगर, मदन शर्मा, लादूलाल माली, जयजीत सांखला, आशीष बाफना, ललित व्यास, दिलीप सिंह चैहान, शक्ति सिंह, बबलु माली सभी ने 11000-11000 रूपयंे का समर्पण निधि के चैक सौंपे।
इस पुनीत कार्य में भागीदारी के लिये विधायक एवं सभापति ने सभी सदस्य ठेकेदार का धन्यवाद ज्ञापित किया।