भीलवाडा। करेडा थाना क्षैत्र में बलाई समाज के खिलाफ एक युवक द्वारा सोशल मिडिया पर अभ्रद भाषा एवं जातिसूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए गलत टीकाटिप्पणी करने पर अभियुक्त के खिलाफ मुकद्वमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही को लेकर अखिल राजस्थान सालवी युवा महासभा (बलाई समाज) एवं बाबा रामदेव समता आन्दोलन समिति ने मुकदमा दर्ज कर गिरफतार करने की मांग की है।
बाबा रामदेव समता आन्दोलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व जिला सर्तकर्ता समिति के सदस्य दयाराम दिव्य ने बताया कि उक्त आरोपी ने अनु. जाति के वर्गो का अपमान किया है, जो लगातार सोशल मिडिया पर प्रसारित हो रहा है। ऐसे अभियुक्तो के खिलाफ सरकार एवं जिला प्रशासन अविलम्ब मुकदमा दर्ज करे। जिससे जिले एवं प्रदेश में तनाव एवं अप्रीय घटनाओं का चलन नहीं हो एवं शांति व्यवस्था बनी रह सके।
दिव्य ने बताया कि समाज के विभिन्न कार्यकर्ता एवं बुद्विजीवियो एवं समाज के पंचपटेलो ने करेडा थाने पर प्रदर्शन कर अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। एडवोकेट कन्हैयालाल बलाई, एडवोकेट भैरूलाल बलाई, कुन्दन सालवी, राधेश्याम सालवी, एडवोकेट गोपाल सालवीं आदि ने कडी निन्दा करते हुए ऐसे कृत्य की निंदा कर सरकार से रोक लगाने की मांग की है।