भीलवाड़ा BHN
बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति ने राज्य सरकार से राजस्थान के लोक देवता एवं पीड़ित मानवता के ध्वज वाहक, सामाजिक समानता के अग्रदूत भगवान विष्णु के अवतार लोक देवता बाबा रामदेव के आदर्शों, विचारों एवं उनके द्वारा किये गये पीड़ित मानवता के कार्यों, सामाजिक समानता एवं वंचित वर्गों के विकास को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लोकदेवता बाबा रामदेव समता विकास बोर्ड के गठन की मांग की है।
बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष दयाराम दिव्य ने बाबा रामदेव के भादवीं बीज के प्रकटोत्सव पर बोर्ड के गठन की सरकार से मांग कर लोक देवता के करोड़ों अनुयायियों एवं देश-विदेश में उनकी विचारधारा एवं पीड़ित मानवता की सेवा को बल प्रदान करने का आग्रह किया है। दिव्य ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोक देवता बाबा रामदेव के भादवीं बीज के अवसर पर शुभ कामनाऐं देते हुये आग्रह किया कि प्रदेश में साम्प्रदायिक ताकतों के खिलाफ एवं सनातन धर्म के संरक्षण एवं पीड़ित मानवता के लिए स्वयं साक्षात्कार भगवान विष्णु के अवतार से मारवाड़ ही नहीं समूचे राजस्थान एवं गुजरात सहित देश एवं विदेश में बाबा रामदेव ने सामाजिक समरसत्ता का जो परचम लहराया है वो आज आम जन में आस्था के ज्वार के रूप में कलयुग के अवतार बन साक्षात् हो रहा है।
राज्य सरकार को बाबा रामदेव समता आंदोलन समिति ने भेजे ज्ञापन में शीघ्र ही बाबा रामदेव के विचारों, आदर्शों एवं सनातन धर्म के प्रति आस्था एवं वंचित वर्गों के विकास को ध्यान में रखते हुये बाबा रामदेव के नाम पर शीघ्र ही बोर्ड गठन की मांग की है।