भीलवाड़ा (हलचल)। अमन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हमीद रंगरेज के नेतृत्व में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ.राजेश गोयल को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सोसायटी के सचिव निसार सिलावट ने बताया कि कोटा के बूंदी रोड मेनाल होटल के सामने हाजियों से भरी हुई बस जयपुर जा रही थी। रास्ते में अचानक 20-25 लोग कार बाइक पर आये और बस को घेरकर लाठी सरियों व पत्थरों से षड्यंत्रपूर्वक हमला कर पथराव कर दिया जिससे कई हाजियों को व उनके परिजनों को गंभीर चोटें आई। घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उनके ऊपर रासुका लगाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इस घटना से मुस्लिम समाज में आक्रोश है। इस मौके पर शाहिद देशवाली, बाबू लोहार, जहांगीर सिलावट, आमीन पठान, हुसैन सोरगर, समीर लोहार आदि लोग मौजूद थे।