अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने राजस्थान सरकार के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जिला मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के सोनी को पत्र लिख कर लायंस क्लब जैसी स्वयंसेवी संस्थाओं के अग्रिम पंक्ति के सदस्यों के वैश्विक महामारी कोरोना बचाव के लिए कोविड वेक्सीन प्राथमिकता के साथ लगाने का आग्रह किया गया है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य जो रोज सेवा कार्यो में लगे रहते है एवम कई लोगो के संपर्क में आते है , उन्हें कोविड वेक्सीनेशन के तहत डोज लगाई जाए, ताकि वे अपने परिवार सहित सुरक्षित रहते हुए सेवा कार्य कर सके । इसके लिए विधिवत कार्ययोजना तैयार कर संस्थाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स को शीघ्र कोविड वेक्सीन लगाई जाए ।