भीलवाड़ा। सरपंच संघ मांडलगढ की और एसडीएम को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ की अध्यक्ष फोरी देवी ने बताया कि मांडलगढ उपखंड की 16 ग्राम पंचायतों को यथावत भीलवाड़ा जिले में ही रखने की मांग के संबंध में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने बताया कि पूर्व में 10 अगस्त से उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया, जिस पर 7 सितंबर को प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधि मंडल धरना पहुंचा और आवश्वास दिया जिस पर ग्रामीणों ने 17 सितंबर तक समाधान करने की बात तय करते हुए प्रतिनिधि मंडल के कहने पर धरने को समाप्त कर दिया। अब यह तारीख भी निकल जाने से ग्रामीणों में एक बार फिर आक्रोश का माहौल है। संघ अध्यक्ष ने बताया कि 20 सितंबर तक का समय ज्ञापन के माध्यम से दिया है, अगर सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो एक बार फिर से उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आगामी रणनीति बनाई जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।