भीलवाड़ा बीएचएन। सालवी समाज के एक व्यक्ति को सर कलम करने की धमकी देने के करेड़ा थाने में दर्ज मामले में आरोपित भैंरूलाल गुर्जर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने करेड़ा में प्रदर्शन किया । इस संबंध में कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया।
सालवी और दलित समाज की ओर से जिला कलेक्टर के नाम करेड़ा तहसीलदार को दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि करेड़ा थाने मेंं दर्ज एफआईआर 210/23 के आरोपित भैंरूलाल गुर्जर ने दो समुदायों के बीच हिंसा व घृणा फैलाई है, जिससे दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई कि आरोपित भैरु लाल को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाये। 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं की गई तो पूरे जिले में सालवी और समस्त दलित समाज उग्र आंदोलन करेगा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन में बताया गया है कि करेड़ा थाने में दर्ज उक्त प्रकरण में आरोपित द्वारा समाज के व्यक्ति का सर कलम करने जैसी धमकी दी गई। सालवी समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अनहोनी व जान माल का खतरा हुआ तो जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन में परिवादी भोजाराम पुत्र गिरधारीलाल सालवी के निवास पर अस्थाई पुलिस चौकी और पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी की गई। इससे पहले लोगों ने करेड़ा में इन मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया।