भीलवाड़ा |भीलवाड़ा में आज कलेक्ट्री पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बजरी को लेकर प्रदर्शन किया एवं बजरी की दरें कम कराने एवं राजस्थान में स्टेट हाईवे टोल फ्री कराने को लेकर पूर्व मेवाड़ प्रभारी RLP छोटू बडला के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में RLP नेता अशोक कुड़ी ,मनीष जाट ,मनोज जाट धूंवाला,बद्रीलाल जाट ,दुर्गेश भाट ,राजू जाट आदि मौजूद थे।