एकादश मुखी हनुमान रुद्रावतार मंदिर में विकास कार्य जोरों पर, शिवरात्रि पर होगा अभिषेक

भीलवाड़ा । पूरणदास जी की बगीची एकादश मुखी हनुमान रुद्रावतार मंदिर में विकास कार्य प्रगति पर है। मंदिर के महंत आशुतोष दास ने बताया कि एकादश मुखी हनुमान रुद्रावतार लिए दूर-दूर तक कहीं नहीं है। वर्तमान में मंदिर में मकराना के मार्बल से राम दरबार का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शिवालय का निर्माण जारी है। पिंडवाड़ा क्षेत्र के कुशल कारीगरों द्वारा मंदिर को भव्यता प्रदान की जा रही है। मंदिर में शिवरात्रि पर 18 फरवरी को चारों पहर का विशेष अभिषेक होगा। इस मंदिर में साल में दो बार चैत्र एवं आसोद नवरात्र में अखंड राम धुनी अयोध्या के संतो द्वारा की जाती है। मंदिर में सुबह मंगला एवं शाम को संध्या आरती नियमित होती है। गौ सेवा एवं संत सेवा भी 12 महीने जारी रहती है। बगीची परिसर में हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान रखते हुए खेती का कार्य भी किया जाता है।