boltBREAKING NEWS

शताब्दी महोत्सव भजन संध्या में झूमे भक्त

शताब्दी महोत्सव भजन संध्या में झूमे भक्त

भीलवाड़ा। कोली समाज विकास ट्रस्ट के तत्वाधान में भादवा माह के क्रम बाबा रामदेव मंदिर शताब्दी समारोह में आज पंचायत भवन परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे भक्त म्हन्ह घोड़लियो मंगवा दे म्हारी मां, कीर्तन की है रात बाबा आज थान आनो है, घुमा दे म्हारा बाला जी घम्मम घम्मद्द घोटो..आदि भजनों पर झूम उठे। 
सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की भजन संध्या इकबाल भजन सम्राट, दुर्गेश राव रेलमग्रा, भोला भगत द्वारा बाबा रामदेव की झांकी बालाजी की झाली सजाकर राजू भाई ने नृत्य किया।
समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया ने बताया की समारोह में समाज के विशिष्ठ लोगो को मानपत्र देकर सम्मानित किया। जिसने राधा कीर्तन मंडल, मोती सिंह मंडिया, भागीरथ मूलचंद महावर, आदि को मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज के मडी मंदिर के पुजारियों रामचंद्र मंडिया, मोहन लाल बोथेडिय़ा, राजेश कसोडिया आदि भी सम्मान किया। 
समाज की परंपरा समाज के पंचों द्वारा बड़ा मन्दिर चारभुजा नाथ प्रगाण में समाज के पंचों द्वारा समाज के अखाड़ा  उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया का केसरिया साफा बंधवाकर सम्मान किया। साथ ही समाज के अध्यक्ष ओम प्रकाश सुनारिया का भी पंचों ने पचरंगी साफा बंधवाकर सम्मान किया।
कोषाध्यक्ष महेंद्र गेंडावध ने बताया की समारोह को लेकर समाज में उत्साह है समाज के लोगो के आर्थिक सहयोग से बाबा रामदेव के सो वर्ष पुराने पग्गलियों के चांदी की परत चढ़ाई गई है और छप्पन भोग सजाया गया। जिला अध्यक्ष बालू लाल बछापरिया ने बताया की शहर के विभिन्न मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकली, जिसमे महावीर व्यायामशाला के युवाओं द्वारा उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया के नेतृव में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में सिद्धेश्वर भजन मंडल द्वारा भजन की प्रस्तुति दी  गई महिलाओ द्वारा मंगलगीत गाय गए।
कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी समाज के नाम पर संदेश भेजा ही जिसका वाचन समारोह में किया गया।
कार्यक्रम में डालचंद बछापरिया, बालू लाल, मोती लाल आमेरियां, देवीलाल गड़ोरिया, सोनू, सुनील, राकेश, किशन लाल, मोहन लाल रुवासिया, मोती लाल सुवालिया, बाबू लाल खोरवाल, सेवंती लाल, चंदन मोती सिंह आदि मौजूद थे।