मेंघरास। क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर 56 गांवों से भादवी बीज पर भक्तों ने झंडा के साथ शोभायात्रा निकालकर डीजे की धून में धूमधाम से जयकारों के साथ नाचते कुदते मंदिर में पहुंचे।
रतन लाल भील ने बताया कि बाबा रामदेव महाराज के मंदिर में 26 गांवों के भक्त लोगों ने मंन्दिर में ध्वजा चढ़ाई गई है और 56 गांवों से आयें जातरुओं का बड़े धूमधाम के साथ दिनभर मेला लगा हुआ था। महोत्सव की शुरुआत से पहले ही मेंघरास लाम्बा सादास खातन खेड़ी लाम्बिया खुर्द सालरियां कलां बामणिया आदि गांवों से जाने वाली पैदल यात्रा में जातरुओं की मेले में काफी भीड़ देखने को मिलने लगी थी। शोभायात्रा में गूंजे रामदेव बाबा के जयकारों के साथ पैदल यात्री कल्याणपुरा पहुंचें। एक दिवसीय मेले में प्रतिदिन हजारों जातरुओं के साथ बाबा रामदेवजी महाराज के दरबार में सिर झुकाकर मन्नत मांगी। रिमझिम बारिश में भी मेले के दौरान प्रतिदिन पैदल यात्रियों का सिलसिला चलता रहा। इधर लोगों ने मेले में जमकर के खरीददारी की गई।
मेंघरास में भादवी बीज को लेकर 26 गावों के भील समाज के लोगों ने रामदेव जी महाराज का झुलस निकाल कर कल्याणपुरा के आम चौखला में बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर तक बड़े धूमधाम व जयकारों के साथ झुलस निकालकर 26 गांवों की धव्जा मंदिर में चड़ाई गई। ओर लोगों ने मेलें का भी धूमधाम से आनंद लिया। मेले में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली है जिससे लोगों ने मेले का बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ लूप्त लिया।