शाहपुरा (भैरु लाल लक्षकार) मतदान जागरूकता को लेकर राजस्थान निर्वाचन विभाग एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहयोग से रविवार शाहपुरा नगर परिषद के समस्त दिवयांग जनो द्बारा मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
दिवयांग संघ जिला शाहपुरा के कोषाध्यक्ष शंकर लाल सोलंकी ने बताया कि मतदान जागरूकता रैली से पूर्व सभी दिवयांग जनों ने मतदान करने की शपथ ली तथा सभी से निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की।इस महा रैली में समाज कल्याण विभाग और निर्वाचन विभाग के अधिकारी गण मोजूद रहे, साथ ही कला जथा के कलाकारों द्बारा मतदान से संबंधित भजनों की प्रसतुतिया दी गई। कार्यक्रम के आखिर में दिवयांग संघ जिला शाहपुरा के अध्यक्ष द्बारा कार्यक्रम में आये हुए सभी अधिकारियों एवं दिवयांग जनों का आभार प्रकट किया।