boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

दिव्यांगों ने साइकिल रैली के माध्यम से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

दिव्यांगों ने साइकिल रैली के माध्यम से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश


चित्तौड़गढ़। चुनाव आयोग ने 80 वर्ष से अधिक बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा दी है, आप अपने मत का शत प्रतिशत उपयोग कर उदासीन मतदाताओ को मतदान के प्रति जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करे। यह विचार जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट से प्रारंभ की गई दिव्यांग ट्राई साइकिल रैली को रवाना करते हुए अपने उद्बोधन में व्यक्त किये। आगामी विधानसभा चुनाव में आधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। रविवार को जिले के दिव्यांग मतदाताओं ने बड़े सवेरे अपनी ट्राई साइकिल स्कूटी लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। दिव्यांग मतदाताओं ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर मानव श्रृंखला बना कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश भी दिया। मानव श्रृंखला के दौरान जिला स्वीप समन्यवक राकेश पुरोहित ने मत चुके मतदान गीत के माध्यम से दिव्यांगों में उत्साह का संचार भर दिया। दिव्यांगों की ट्राई साइकिल रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गाे से होते हुए सुभाष चौक पहुंची। रैली का स्वागत नगर परिषद कर्मियों ने किया। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ जिला स्वीप समन्वयक पुरोहित ने दिलाई। बालिका विद्यालय की छात्राओं ने आकर्षक मतदान रंगोली भी बनाई। स्काउट गाइड ने दिव्यांग मतदाताओं को शपथ दिलाने में सहायता की। जिला स्वीप अतिरिक्त समन्वयक मिशन महेंद्रसिंह मेहता, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा,  जिला स्वीप प्रभारी सहायक दिनेशकुमार विजयवर्गीय, अति विकास अधिकारी जगदीशचंद्र चावला, महेंद्रसिंह चौहान, कमलेश सहलोत, जयारानी राठौड, राजराजेश्वर चौहान,  सीओ स्काउट चंद्रशेखर श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक महेशचंद्र नुवाल, स्थानीय संघ सचिव स्काउट पंकज दशोरा, जिला स्वीप टीम सहायक राजेन्द्रकुमार व्यास, रेखा चौधरी, पारस टेलर, अंजना यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, जिला दिव्यांग मतदाता आइकॉन दिलीपसिंह राणावत,  प्रीति तनेजा,  हुसेना बी, नीरज लड्ढा,  सुशील कुमार, राजू मुंदड़ा, भगवतीलाल, कैलाश सुथार,  मुकेश बैरागी, नानूराम, शकील अहमद सहित जिले के दिव्यांग साइकिल रैली में मौजूद थे। रैली में मौजूद दिव्यांग मतदाताओं को टीशर्ट, ग्रीन स्टीकर और कैप चित्तौड़ राउंड टेबल इंडिया अध्यक्ष अनुज ईनाणी, रौनक जैन, दीपक पगारिया ने भेंट की। रोवर लीडर संदर्भ व्यक्ति हेमेंद्र सोनी, ओमप्रकाश जोशी, विकास खटीक, वाहिद अली, रामप्रसाद सहित शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड,  शहरी मतदाता सहित स्कूली छात्र-छात्राए उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता रेखा चौधरी एवं शारिरिक शिक्षक पारस टेलर ने किया।