उदयपुर। आगामी 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नारायण सेवा संस्थान एवं स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से रविवार को दिव्यांगजन रैली आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में ट्राईसाइकिल, स्कूटी पर सवार दिव्यांगजनों ने भाग लिया।
संस्थान निदेशक वन्दना अग्रवाल, ट्रस्टी देवेंद्र चौबीसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उपनिदेशक मान्धाता सिंह, सहायक निदेशक के. के चन्द्रवंशी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिशा भार्गव, स्वीप प्रकोष्ठ सह प्रभारी पुनीत शर्मा एवं जिला समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग ने मानव मंदिर परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाई। इससे पूर्व जिला समन्वयक डॉ गर्ग ने रैली का शुभारम्भ जोशीले गीत के साथ करते निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए सीविजिल ऐप के बारे में जानकारी दी। दिव्यांगजनों ने म्हारो केणो-वोट देणो के नारे लगाकर नगर वासियों को मतदान का संदेश दिया। रैली संस्थान के मानव मंदिर परिसर से रवाना होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्ग होते हुए पुनः संस्थान परिसर पहुंची। संचालन महिम जैन और जितेंद्र वर्मा ने किया। रैली में संस्थान से नरेंद्र सिंह, संजय दवे, हरिप्रसाद लड्ढा, मुकेश शर्मा, उमेश आचार्य, शैलेन्द्र, दिलीप चौहान और बंशीलाल मेघवाल भी उपस्थित रहे।
मावली में भी निकाली ट्राई साइकिल रैली
उदयपुर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मनाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत मावली विधानसभा क्षेत्र में ट्राई साइकिल रैली निकालीगई। तहसील कार्यालय से तहसीलदार रमेश चंद्र वढेरा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मतदाताओं को जागृत करने के लिए हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम नारों की गूंज के साथ रैली मुख्य चौराहे व बाजार से होती हुई पुराने बस स्टैंड पहुंची। वहां मतदान की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में स्वीप समन्वयक देवी काठात एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग से राधा गुर्जर, लता सालवी, आशा सांखला महिला पर्यवेक्षक व अतिरिक्त विकास अधिकारी संजय मूंदड़ा, हरिसिंह राव, स्वीप टीम के सदस्य बालकृष्ण दाधीच, बाबर लाल, दिनेश राव, योगेश आमेटा आदि मौजूद रहे।
वहीं विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में भी सतरंगी सप्ताह के तहत दिव्यांग जनों द्वारा ट्राई साइकिल रैली निकाली गई। सलूंबर ब्लॉक में मतदाता जागरूकता रथ द्वारा एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप द्वारा घर-घर पीले चावल रखकर, रंगोली के माध्यम से एवं शपथ द्वारा मतदान करने की प्रेरणा दी।