भीलवाड़ा हलचल [पवन बावरी]/ मां घटारानी जाजपुर मैं आज सभी समाज से लोग एकत्रित हुए जो मां घटारानी विकास सेवा समिति के घोटालों और मनमानी से परेशान होकर इन्होंने मीटिंग रखी जिसके अंदर समिति के सदस्यों को बुलाया गया लगातार फोन करने के बावजूद भी उनमें से एक भी सदस्य बात करने के लिए नहीं आगे नहीं आया और एकत्रित लोगों ने वहां बैठकर यह प्रण लिया की आने वाली 9 तारीख को प्रशासन को बुलाया जाए और सभी गांव वाले एकत्रित होकर समिति को भंग करने की मांग करेंगे। यह सारा मसला तब शुरू हुआ जब समिति के लोगों से सदस्य बनने की गांव वालों ने मांग की और उन्होंने सदस्य बनाने से मना कर दिया उन पदाधिकारियों को ऐसा लगा कि यह लोगों के बीच में आ जाएगा जो भी उन्होंने 2014 के बाद माता जी के स्थान पर रखे हुए दानपात्र राशि का दुरुपयोग किया। सभी पदाधिकारियों के अंदर खलबली मची हुई है जनता के जागरूक होने से मीटिंग के अंदर जनता के रोज को साफ देखा जा रहा था जिसके अंदर रेबारी समाज अध्यक्ष बबलू रेबारी के मौजूद जहाजपुर नगर पालिका अध्यक्ष नरेश जी मीणा लवली सिंह मीणा सत्तू जी मीणा भेरूलाल टाक सौरभ मीणा जालमपुरा ठाकुर साहब भंवर सिंह जी पूर्व सियार वीरम सिंह जी मीणा कजोड़ जी मीणा प्रकाश शर्मा सोजी राम श्री लाल मीणा शंकर शर्मा वर्दी चंद मीणा घीसू सिंह टीकम सिंह इटूदा गोपी मीणा कराड़िया गौतम शर्मा, कुलदीप सिंह रोडु रेबारी ,घायड़ रेबारी सभी मौजूद थे