भीलवाड़ाBHN। संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे व 5 हजार ट्री गार्ड वितरण अभियान के तहत आज लोगांे मंे पौधे लेने हेतु व्यापक उत्साह दिखा। संगम उद्योग समूह के प्रबंध निदेशक अनुराग सोनी ने बताया कि आज गोशालाओं, आमजन एवं समाजसेवी संस्थाओं व सार्वजनिक स्थलों के लिए 8350 पौधों व 455 ट्रीगार्ड कव वितरण हुआ। पौधा वितरण प्रभारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि आज कैलाश छीपा, निशा गंदोड़िया, आदित्य जाजू सहित सैकड़ों व्यक्तियों को जमनालाल जोशी, दाताराम वर्मा, सुरेश सुराणा, किशोर लखवानी द्वारा पौधा वितरण किया गया। ट्री गार्ड वितरण मंे रतनलाल सामरिया व हिम्मत पारीक का सहयोग रहा। जाजू ने बताया कि अभियान 7 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने आमजन से गमले वाले पौधे मनीप्लांट, सिंगोनियम, ड्रेसीना, क्रोटन, तुलसी, मीठा नीम, कालमेघ, अश्वगंधा, नीम गिलोय प्राप्त करने की अपील की।