भीलवाड़ा हलचल। राजकीय बालिका गुलमण्डी विद्यालय में आज बालिकाओं हेतु सैनेट्री पेड का वितरण किया गया। महावीर इन्टरनेशल मीरा के तत्वावधान मंे कार्यक्रम किया गया।
अध्यक्ष अर्चना सोनी के अनुसार मंजू पोखरना की अध्यक्षता में समाजसेवी स्नेहलता जी धारीवाल के सहयोग से 100 बालिकाओं को 10 पेड की पैकिंग वाला एक-एक पैक्ेट वितरित किया गया। निशा सोनी ने बच्चियों को इन पांच दिनांे की समस्याओं से सम्बन्धित बातों का समाधान करते हुये उन्हें स्वच्छता व साफ सफाई के बारे में जानकारी दी।
संस्था प्रधान रेखा आगाल व समाजसेवी बलवीर चैरड़िया ने सभी बच्चियों से कहा कि आपको स्वयं को स्वस्थ रखना है, तभी भावी पीढ़ी भी निरोगी रहेगी।
अन्त में अध्यक्ष अर्चना सोनी ने संस्था प्रधान व उनके स्टाॅफ का धन्यवाद दिया।