चित्तौड़गढ़ हलचल। जिला कलक्टर के.के. शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में विभिन्न विभागों की योजनाओं/कार्यों की प्रगति की जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
जिला कलक्टर के.के. शर्मा ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के संबंध में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने सीएमओ के ब्लू परिवाद तथा राइट-टू सीएम से प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता से निस्तारण करने को कहा। शर्मा ने पशुपालन विभाग से बर्ड फ्लू के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिला चित्तौड़गढ़ की पेयजल योजनाओं, हेंडपंप मरम्मत, पेयजल नमूने तथा विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत सड़क कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर (भू.अ.) अम्बालाल मीणा, सी.डी. चारण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।