boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन, परखी व्यवस्थाएं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन, परखी व्यवस्थाएं

भीलवाड़ा। विधानसभा आम चुनाव हेतु नियुक्त मतदान दलों के समस्त मतदान कार्मिकों का विधानसभावार द्वितीय प्रशिक्षण जिला मुख्यालय पर निर्धारित प्रशिक्षण स्थल पर 17 से 20 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए गठित मतदान दलो मे नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा पुलिस कार्मिकों के लिए डाक मतपत्र से मतदान के लिए बनाए गए सुविधा केन्द्रों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वोटिंग फेसिलिटेशन सेंटर में कार्यरत कर्मचारियों से वार्तालाप किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान डाक मतपत्र से डाले गए मतों की जानकारी भी ली।  

मोदी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग, माणिक्य लाल वर्मा, राजकीय महाविद्यालय तथा से.मु.मा. राजकीय बालिका महाविद्यालय में मतदान दलों को दिये जा रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों को दिए जा रहे सैद्धांतिक व प्रायोगिक प्रशिक्षण को भली भांति देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से बातचीत की। प्रशिक्षणार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचारों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार जताया। मतदान कार्मिकों ने अपनी विभिन्न समस्याएं भी जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखी, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।

मोदी ने कहा कि मतदान दलों को जितना अच्छा प्रशिक्षण दिया जायेगा, मतदान की प्रक्रिया उतनी ही सरल व सुगम होगी तथा मतदान में किसी तरह का व्यवधान नहीं होगा। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की शंका का मौके पर ही समाधान कर लेवें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान के लिये पारंगत होकर ही घर को जाये।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने मतदान दलों से विचार-विमर्श के दौरान भीलवाड़ा जिले के नवाचार के तहत बनाई गई एप की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले में नवाचार के तहत बनाई गई इस एप से मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पर वोट का आंकड़ा मतदान दलों द्वारा हर दो घंटे में अपडेट किया जाएगा। इस सुविधा के कारण सूचना संकलन में सहजता रहेगी। एप के माध्यम से मतदान के आंकड़ों के संकलन से समय की बचत होगी और यह कार्य शीघ्रता से किया जा सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मोदी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी प्रक्रिया को सहज, सरल एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में विविध नवाचार किए जाते रहे है और आगामी समय में भी होंगे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, नगर विकास न्यास सचिव अभिषेक खन्ना, नगर विकास न्यास विशेषाधिकारी मोहम्मद ताहिर, डीआईजी स्टांप एमआर बागड़िया सहित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, प्रशिक्षण से संबंधित अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहे।