उदयपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रही होम वोटिंग प्रक्रिया का गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने निरीक्षण किया। पोसवाल गुरुवार को शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में पहुंचे। वहां होम वोटिंग टीम की ओर से घर-घर जाकर की जा रही मतदान प्रक्रिया का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने होम वोटिंग को लेकर मतदान दलों की ओर से किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने होम वोटिंग के दौरान पारदर्शिता और गोपनीयता का पूर्ण ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान पोसवाल ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ देने वाले वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं से संवाद भी किया। 91 वर्षीय वरजु बाई ने बुजुर्गों की समस्या को समझते हुए घर बैठे वोट देने की सुविधा देने पर निर्वाचन आयोग और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी जीवनसिंह ने भी होम वोटिंग की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया।