boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण

जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण


भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार सोमवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश   अजय शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव   राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) ने जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश   अजय शर्मा ने जेल अधीक्षक  भैरू सिंह राठौड़ एवं चिकित्सक श्री अभिषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मेडिकल स्टाफ को बंदियो की स्वास्थ्य संबधी शिकायत के त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियो को दिये जा रहे भोजन की गुणवता की भी जांच की गई। बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर व विधिक सहायता के लिए निःशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली । जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने साफ सफाई रखने व एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक  भैरू सिंह राठोड को दिए। इस दौरान जेलर मुकेश जारोटिया, नवल किशोर भी अन्य उपस्थित थे।