चित्तौड़गढ़ । लोकतंत्र के सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत षष्ठम दिवस पर मंगलवार को निम्बाहेड़ा में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला स्तरीय महिला मार्च का आयोजन होगा । जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुड़े स्नेहल नाना के आदेशानुसार निम्बाहेड़ा के उपखण्ड कार्यालय में प्रातः 11 बजे से महिला मार्च का आयोजन किया जाएगा।
जिला स्वीप सहायक प्रभारी दिनेशकुमार विजयवर्गीय ने बताया कि महिला मार्च उपखंड कार्यालय से प्रारंभ होकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में समाप्त होगा । महिला मार्च में जिला स्वीप प्रभारी अधिकारी सीईओ धायगुड़े स्नेहल नाना, जिला स्वीप समन्वयक एसीईओ राकेश पुरोहित, जिला स्वीप अतिरिक्त समन्वयक डीपीएम राजीविका मिशन महेंद्रसिंह मेहता और नोडल अधिकारी बीडियो अभिषेक शर्मा सहित जिला स्वीप टीम भाग लेगी । इस महिला मार्च में निम्बाहेड़ा ब्लाक के समस्त विभागों की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी भाग लेंगी ।