boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और एसपी तुरंत करेंगे समस्याओं का निपटारा

संभागीय आयुक्त, कलेक्टर और एसपी तुरंत करेंगे समस्याओं का निपटारा

जयपुर। अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी अशोक गहलोत सरकार ने आम लोगों की सुनवाई के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। सरकार के जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को नियमित तौर पर जनसुनवाई करते हुए लोगों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करना होगा। जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई शिविर लगाए जाएंगे। जनसुवाई शिविर का दिन कलक्टर अपने स्तर पर तय करेंगे। जनसुनवाई शिविर के साथ ही प्रतिदिन एक घंटा अधिकारियों को अपने कार्यालय में लोगों से मिलना होगा। सरकार ने तीन स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर उसके बाद उपखंड और फिर जिला स्तर पर जनसुनवाई होगी। ग्राम पंचायत और उपखंड स्तर पर जिन समस्याओं का निस्तारण नहीं हो सकेगा, उनका निपटारा जिला स्तर पर होगा। जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में कलक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ ही संभागीय आयुक्त व पुलिस महानिरीक्षक को भी मौजूद रहना होगा।