भीलवाडा। ओमनगर मे दिव्य शक्ति संस्थान के बैनर तले आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष भारती जैन व जिला संयुक्त सचिव राजकंवर राणावत के नेतृत्व मे 31 प्रकार के पौधै लगाऐ गये बेलपत्र,सहजन,तुलसी,मीठा नीम आदि प्रकार के पौधो का ओमनगर वासियो को घरो के लिऐ वितरण किया महिलाओ को पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता पैदा करते हुऐ पौधो के महत्व को समझाया दिव्य शक्ति संस्थान ने भीलवाडा वासियो को हर साल 5 पोधै लगाने का आह्वान किया । इस कार्यकर्म मे कविता ,सरला ,नर्मदा ,शुशीला आदि महिलाऐ शामिल हुई।