boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

मध्यप्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा डोडा-चूरा पकड़ा, ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा डोडा-चूरा पकड़ा, ट्रक जब्त, चालक-खलासी गिरफ्तार

 भीलवाड़ा हलचल। मध्यप्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा 72 किलो डोडा चूरा के साथ ट्रक पकड़ा गया। पुलिस ने तस्करी के इस मामले में चालक-खलासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सलावटिया इलाके में की। 
बिजौलियां पुलिस ने हलचल को बताया कि कास्या चौकी प्रभारी हरीराम रविवार को नीमच-बिजौलियां रूट पर नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान नीमच की ओर से आये एक ट्रक को चौकी प्रभारी ने हाथ का इशारा देकर रोकना चाहा, लेकिन चालक ने ट्रक को रोकने के बजाय उसकी गति बढ़ा दी और बिजौलियां की ओर भाग निकला। ऐसे में थाने पर सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी ने सलावटिया पहुंच कर ट्रक को रुकवा लिया। ट्रक में चालक-खलासी सवार थे। पूछताछ की तो दोनों घबरा गये। पुलिस ने शंका होने पर ट्रक की तलाशी ली, जिसमें झाडू के बोरे भरे थे। उनके नीचे तीन कट्टों में डोडा-चूरा भरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा का वजन करवाया जो 72 किलो पाया गया। इसके बाद पुलिस ने डोडा-चूरा सहित ट्रक को जब्त कर चालक जसमेल सिंह पुत्र अमरजीत सिंह जट सिख और खलासी मनप्रीत सिंह उर्फ भीमा पुत्र हरचंदसिंह जट सिख निवासी लुधिनाया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह ट्रक तमिलनाडू से आया और मध्यप्रदेश से डोडा-चूरा लेकर पंजाब जा रहा था। पुलिस कार्रवाई देर रात तक जारी थी।