boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

सावन खत्म होने में अब बस कुछ दिन शेष बचे हैं. 12 अगस्त 2022 को सावन की समाप्ति है. मान्यता है कि श्रावण में 7 चीजों का दान करने से पूरे माह की पूजा का फल मिल जाता है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

चांदी - शास्त्रों के अनुसार सावन में चांदी का दान करने से कालसर्प दोष से राहत मिलती है. चांदी की वस्तु दान करने से सफलता के मार्ग खुलते हैं.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

रुद्राक्ष - सनातन धर्म में रुद्राक्ष को महादेव का महाप्रसाद माना गया है. श्रावण मास में रुद्राक्ष के दान से मोक्ष की प्राप्ति होती है. पाप कर्मों से छुटकारा मिलता है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

काला तिल - शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए सावन में काले तिल का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से इन ग्रहों के दुष्प्रभाव कम होते. काला तिल शिवलिंग पर अर्पित करने से आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होती है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

कपड़े - श्रावण में गरीब या जरूरतमंदों को वस्त्रों का दान करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. मान्यता है कि वस्त्र दान करने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है. ऐसे लोगों पर भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि होती है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

चावल - अक्षत यानी की चावल शिव पूजा में बहुत महत्व रखता है. सावन में इसका दान करने से कभी अन्न के भंडार खाली नहीं होते. मां अन्नपूर्णा की कृपा सदा बनी रहती है. सावन सोमवार पर शिव जी को चावल की खीर का भोग लगाना बहुत शुभ होता है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

घी- शिव की प्रिय वस्तुओं में से एक है घी. सावन में घी का दान करने से गंभीर बीमारी से राहत मिलती है. घी की धारा बनाकर शिव का अभिषेक करने पर सेहत में जल्द सुधार होने लगता है.

Daan In Sawan 2022: सावन के बचे हुए दिनों में करें 7 चीजों का दान, पूरे माह की पूजा के बराबर मिलेगा फल

नमक - शास्त्रों में नमक सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना गया है. सावन में किसी जरूरतमंदों को नमक का दान करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है. जीवन में तमाम कष्टों से निजात मिलती है.