राजसमंद// नाथद्वारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीपी जोशी ने शुक्रवार को खमनोर पंचायत समिति के डाबुन, सिरोही की भागल, सलोदा, कामा, फतेहपुर, मचीन्द, बागेरी की भागल, कराई, बड़ा भाणुजा, छोटा भाणुजा, फैक्ट्री चौराहा, रेबारियों की ढाणी, सरवडियों की भागल, राकंड का भीलवाड़ा, मोखाड़ा, डुमेला की भागल, कोशिवाड़ा, भैसाकमेंड़, बामणियावेर, उसरवास क्षेत्र के
मतदाताओं से जनसंपर्क कर समर्थन मांगा।
डॉ. जोशी का हर गांव-ढाणी में ग्रामीण गर्म जोशी से स्वागत कर रहे हैं। डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में जनकल्याण और विकास के बहुत कार्य किए हैं और वे फिर से चुनाव लड़ रहे हैं ताकि बचे हुए कार्य भी पूरे किए जा सके। डॉ. जोशी ने कहा कि नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के रेलमंगरा में दरीबा माइंस विश्व में चांदी का सबसे बड़ा क्षेत्र है। दरीबा में विश्व का सबसे बड़ा स्मेल्टर बनाने का सपना पूरा किया जाएगा जिससे नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर गृहलक्ष्मी गांरटी योजना में परिवार की महिला मुखिया को साल में 10000 रूपए मिलेगें। साथ ही 1 करोड़ परिवार को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि चिरंजीवी योजना में 25 लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही 100 यूनिट फ्री बिजली सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा हैं।