boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

दांथल बड़ा तालाब के गहरीकरण के कार्य के साथ होगी बीजेएस के सूखा मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत 

दांथल बड़ा तालाब के गहरीकरण के कार्य के साथ होगी बीजेएस के सूखा मुक्त राजस्थान अभियान की शुरुआत 

भीलवाड़ा (हलचल)। बीजीएस सूखा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत तालाबों एव जलाशयों को पुनर्जीवित करने के लिए भारतीय जैन संगठन भीलवाड़ा चैप्टर द्वारा दांथल बड़ा तालाब के गहरीकरण के कार्य की शुरुआत शनिवार को सुबह 9.30 बजे नवकार महामंत्र के उच्चारण से की जाएगी। कार्यक्रम में भारतीय जैन संगठन के राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय पदाधिकारी, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। इससे पूर्व शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। भारतीय जैन संघटना भीलवाड़ा चैप्टर के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, महामंत्री ललित लोढ़ा ने बताया कि जिले को सूखा मुक्त बनाने के लिए तालाबों एवं जलाशयों को पुनर्जीवित करने के लिए संगठन प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एवं भारतीय जैन संघटना के मध्य भीलवाड़ा जिले के जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने तथा क्षमता बढ़ाने को लेकर एमओयू हो चुका है और यह कार्य संघटना द्वारा अपने खर्चे पर किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में बीजेएस के अनिल डांगी, आरके जैन, निर्मल खजांची, प्रचार प्रसार मंत्री मनीष बंब आदि उपस्थित थे।