भीलवाड़ा। नई दिशाएं सेवा संस्थान पर 2 दिवसीय सम्पूर्ण भारत देश से नाश मुक्त होने आए रोगियों को हरविंदर पूरी और नीतू सिंह ने सामाजिक पारिवारिक एवम मानसिक दृष्टि से व्यक्तिगत काउंसलिंग दी गई। संस्था में लाभ ले रहे लगभग 110 मरीजों को मानसिक रूप से मजबूती मिले इस हेतू सामूहिक काउंसलिंग भी दी गई। काउंसलिंग के दौरान रोगियों ने प्रत्येक वाक्य पर तालिया बजाकर अभिवादन किया गया।