भीलवाड़ा संपत माली
भीलवाड़ा में सीवरेज का कार्य अब शहरवासियों के लिए दुविधा का सबब बन रहा है। सीवरेज के लिए खोदी गई सड़कें वापस सही नहीं करने से बने गड्ढ़े हादसों को न्यौता देते नजर आ रहे हैं।
सुभाषनगर में चंपालाल हलवाई के पास वाली गली में शुक्रवार रात एक कार गड्ढ़े में फंस गई। रात को फंसी कार को सुबह तक वहां से नहीं निकाला जा सका था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शहर में सुविधा के लिए किए जा रहे कार्य अब दुविधा बनने लगे हैं। लाइन डालने के बाद भी सड़कों को अब तक सही नहीं किया गया है जिससे आएदिन हादसे हो रहे हैं।