भीलवाड़ा बीएचएन। 62 साल के एक बुजुर्ग के बैंक खाते में खुद के मोबाइल नंबर ऐड कर धोखाधड़ी पूर्वक 1 लाख 58 हजार रुपये निकाल लेने का मामला ई-मित्र संचालक के खिलाफ करेड़ा पुलिस ने दर्ज किया है।
करेड़ा पुलिस ने बताया कि उदयराम जी का गुडा निवासी 62 वर्षीय बालु पुत्र उदा तेली ने सरगती निवासी शांतिलाल पुत्र सोहनलाल पारीक के खिलाफ रिपोर्ट दी। बालु ने रिपोर्ट में बताया कि उसने 21 जुलाई 2015 को चिलेश्वर में स्थित ई मित्र केन्द्र से बैंक ऑफ बड़ोदा शाखा करेड़ा में एक बचत खाता खुलवाया था। तब ई मित्र संचालक ने परिवादी के बैंक ऑफ बड़ोदा में खोले बचत खाते अपने मोबाइल नंबर डाल दिये। इससे परिवादी के खाते में आने वाली सरकारी सहायता यथा वृधवस्था पेंशन, पी.एम. किसान योजना की राशी व कृषि आरजियात पर मिलने वाली छुट आदि के मेसेज आरोपी के मोबाईल पर जाने लगे । जिससे आरोपी ने अब तक कुल 1 लाख 58 हजार 842 रुपये परिवादी के खाते से निकाल लिये। बालु का कहना है कि वह अनपढ़ हुँ। बैंक मे उसके खाते का बेंलेस पुछने जाता तो बैंक के कर्मचारी कहते की खाते मे बैंलेंस नहीं है। इस पर परिवादी ने सोचा कि उसकी सरकारी सहायता बंद हो गई है। इसकी जानकारी करने वह बैंक मे गया और पुछताछ की तब उसे उक्त घटना का पता चला। बालु का आरोप है कि उक्त आरोपी ने धोकाधड़ी कर उसके रुपये हड़प लिये। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।