भीलवाड़ा हलचल / राज्य निर्वाचन आयोग, राजस्थान जयपुर से प्राप्त दिषा निर्देषानुसार नगर निकाय आम चुनाव 2021 के दौरान मतदान में उपयोग लिये जाने हेतु तथा मतदान हेतु आरक्षित किये जाने हेतु ई.वी.एम. (सीयू व बीयू) का 15 जनवरी को प्रथम रेण्डमाईजेषन किया जाकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी नगर परिषद या नगर पालिका सदस्य निर्वाचन को 15 जनवरी को आवंटित किया जाने हेतु पूर्व में जारी आदेष में संषोधन कर ईवीएम आवंटन कार्य 15 जनवरी के बजाय 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से करने के निर्देष दिये गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संषोधित आदेष जारी कर 15 जनवरी को ईवीएम का प्रथम रेण्डमाईजेषन कार्यवाही के उपरान्त ईवीएम आवंटन की कार्यवाही 16 जनवरी को प्रातः 10 बजे से किये जाने हेतु समस्त व्यवस्थाएं 16 जनवरी के अनुसार करने के निर्देष दिये है।