ऐसा माना जाता है कि हमें रात का खाना सूरज डूबने से पहले खा लेना चाहिए ताकि खाना को सही तरके से पचने का समय मिल पाएं. वहीं आयुर्वेद के अनुसार यह भी कहा गया है कि रात का खाना हल्का होना चाहिए ताकि हम कई बीमारियों से बच सकें. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रात में खाना चाहिए और ये पचाने में भी आसान हैं.

ऐसा माना जाता है कि हमें रात का खाना सूरज डूबने से पहले खा लेना चाहिए ताकि खाना को सही तरके से पचने का समय मिल पाए. वहीं आयुर्वेद के अनुसार यह भी कहा गया है कि रात का खाना हल्का होना चाहिए ताकि हम कई बीमारियों से बच सकें. तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें रात में खाना चाहिए और ये पचाने में भी आसान हैं.

सब्जी का सूप: यह रात के खाने के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि यह डिनर के लिए हल्का फूड है साथ ही बड़े ही आसानी से पच भी जाएगा.

भुनी सब्जी: इसमें आप हरी सब्जियों का प्रयोग करें और इनमें कुछ पचने वाले मसाले डालें. यह रात के लिए सबसे हल्का खाना है.

दाल का सूप : दाल का सूप स्वाद में तो लाजवाब है ही साथ ही इसे पचा पाना भी आसान है.

जौ का सूप: इसे आप वजन घटाने या, डायबिटीज के मरीज को डिनर में दे सकते हैं. इसे पचाना काफी आसान है.