रायपुर हलच/ समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा के अभाव में कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता। उक्त विचार राजपूत करणी सेना के संरक्षक गणपतसिंह राणावत ने गंगापुर रोड स्थित करणी काम्पलेक्स में आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों के समक्ष व्यक्त किए। समस्त सदस्यों ने आम सहमति से परबती चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित किया। कई सदस्यों ने बताया कि महाराणा प्रताप के आदर्श हम सब के लिए प्रेरणा हैं।अतः उनकी प्रतिमा लगनी ही चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी किशनदास वैष्णव, जगदीशसिंह खुंटिया, कश्मीर सिंह सबलपुरा, भगवानसिंह, किशन सिंह ठीकरिया, नाथू सिंह नांदुड़ा,भैरूसिंह, नाथूसिंह, लालसिंह सिरोड़ी, तारासिंह सोडा खेड़ा, सरवन सिंह ऋषि राज सिंह रायपुर, विक्रम सिंह पालरा, सुरेंद्र सिंह नान्दशा सहित अन्य उपस्थित थे।