अजमेर । इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के मौके पर मनाया जाने वाला जश्न ईद मिलादुन्नबी 28 सितंबर को मनाया जाएगा।
जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अजमेर के मुसलमान के द्वारा जुलूस निकाला जाता है और इस मौके पर ख्वाजा साहब की दरगाह हमने आकर्षक सजावट की जाती है प्रत्येक मुस्लिम परिवार मोहम्मद साहब में पैदाइश पर खुशियों का इजहार करते हुए अपने घरों को सजाते हैं और फातिहा ख्वानी कर लंगर का आयोजन करते हैं परंपरा के अनुसार सूफी इंटरनेशनल के तत्वाधान में एक बड़ा जुलुस ऐतिहासिक ढाई दिन की झोपड़ी से प्रारंभ होता है जो की दोपहर 1:00 बजे ऋषि घाटी बाईपास पहुंचता है यहां परंपरा के अनुसार सलातो सलाम पढ़ा जाता है सूफी इंटरनेशनल के सचिव नवाब हिदायत उल्ला के अनुसार जुलूस की तैयारी की जा रही हैं और सभी इसमें सहयोग कर रहे हैं।