बनेड़ा ( केके भण्डारी ) निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम बार 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जिसका अनेक बुजुर्ग जनों ने फायदा उठाया । परिवार जनों के आग्रह पर ऐसी सुविधा निर्वाचन आयोग ने उपलब्ध करवा रहा है।
बनेड़ा शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में बनेड़ा निवासी संतोष देवी दरगड़ (94 वर्ष) और देऊ बाई भाटी (99 वर्ष) ने भी होम वोटिंग की सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने घर पर ही मतदान किया और दोनों को ही यह सुविधा बहुत रास आई ।
परिवारजनों ने बताया कि वृद्धावस्था की परेशानी को देखते हुए उनके परिवार ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया और निर्वाचन आयोग का मतदान दल उनके घर पर पहुंचा और सील बंद बैलट पेपर द्वारा मत पेटी में मतदान किया गया। पूरी गोपनीयता के साथ यह मतदान हुआ ।