भीलवाड़ा (हलचल)। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नगर भीलवाड़ा की एक आम सभा श्री रूप जी महाराज की बगीची तेजाजी चौक में रखी गई जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे । आम सभा मे विगत 3 वर्षों के आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया और मुख्य चुनाव अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि वोटर लिस्ट का कार्य चालू है और 11 मार्च से फॉर्म भरे जायगे 14 मार्च तक फार्म उठाने की समय सीमा रहेगी उसके बाद 21 मार्च को श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज नगर भीलवाड़ा के चुनाव कराये जायेगे।