उदयपुर, । आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी पूजा दिवस एवं संस्थान का स्थापना दिवस हर्षोउल्लास के साथ में मनाया गया इस अवसर पर प्रभु श्री विश्वकर्मा जी की महाआरती की गई तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का शपथ समारोह का आयोजन किया गया उपरला गिर्वा बैठक अध्यक्ष राधा किशन सुथार के द्वारा आराध्य देव भगवान से विश्वकर्मा जी के बारे में पूजा दिवस पर जानकारी दी गई एवं समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया
युवा संस्थान के अध्यक्ष योगेश सुथार के द्वारा संस्थान की स्थापना से लेकर अब तक के कार्यों का उल्लेख प्रस्तुत किया गया और वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन लेते हुए सम्मान करते हुए आगे बढ़ने का आवाहन किया
कार्यक्रम में अतिथि विकास संस्थान उदयपुर के अध्यक्ष रमाकान्त सुथार,वरिष्ठ रुप लाल सुथार, नारायण लाल पटेल,माँगी लाल सुथार,पन्ना लाल सुथार, केशु लाल सुथार ,बोथ लाल सुथार ,लोयरा ग्राम पचायत सरपंच प्रियंका सुथार , विकास संस्थान महिला अध्यक्ष मीनाक्षी सुथार, निचला गिर्वा युवा अध्यक्ष मुकेश सुथार ,प्रकाश सुथार ,पुष्कर सुथार सहित समाज के वरिष्ठ गण एवं युवाओ की उपस्थिति में मुख्य चुनाव अधिकारी नरेंद्र सुथार( बड़गांव) के द्वारा नवनिर्वाचित युवा कार्यकारिणी की घोषणा की गई तत्पश्चात श्री कन्हैया लाल सुथार बड़ी के द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
अध्यक्ष मगन सुथार (पालड़ी)
उपाध्यक्ष देवेन्द्र सुथार (वरडा)
सचिव डाल चन्द सुथार (पालड़ी)
कोषाध्यक्ष भेरू लाल सुथार( हाथीधरा)
संगठन मंत्री रमेश सुथार (कशनियावड)
शिक्षा मंत्री विनोद सुथार (पालड़ी)
सांस्कृतिक मंत्री दुर्गेश सुथार (बड़ी)
खेल मंत्री देवकिशन सुथार (हाथीधरा)
पर्यावरण मंत्री मदन सुथार (ईसवाल)
प्रचार प्रसार मंत्री धर्म लाल सुथार(थुर)
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मगन सुथार ने अपने उद्बोधन में समाज के युवाओं को जोड़कर शिक्षा पर्यावरण संरक्षण ,समाज के वरिष्ठ गणो का सम्मान मार्गदर्शन एवं निर्देशों का पालन करते सामाज हित के कार्य करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया कार्यक्रम का संचालन सचिव गिरीश सुथार के द्वारा किया गया संस्थान के द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। संस्थान के कोषाध्यक्ष रतन सुथार के द्वारा संस्थान कोष की जानकारी दी गई । चुनाव की प्रक्रिया को सम्पन करवाने में निर्वाचन कमेटी के गोपाल सुथार, गिरधारी लाल सुथार, लक्ष्मी लाल सुथार, देवेश सुथार, देवी लाल (टीटू)सुथार, प्रेम शंकर सुथार, हरीश सुथार ,राज कुमार , ईष्वर सुथार, कन्हैया लाल सुथार ,डॉ सत्यनारायण सुथार के द्वारा चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शी निष्पक्ष तरीके से संपन्न किया गया विश्वकर्मा युवा संस्थान निचला गिर्वा बैठक द्वारा 24 सितंबर 2023 को आयोजित होने जा रहे हैं 16 बैठक स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता एवं आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी के 56 भोग का आयोजन किया जा रहा है पोस्टर विमोचन किया गया सभी को पधारने का अनुरोध किया गया कार्यक्रम समाज के वरिष्ठ ,युवाओ की उपस्थिति रही अंत में स्नेह भोज का आयोजन हुआ कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद दिया गया