एसडीएम शिल्पा सिंह के नवाचार के दूसरे शिविर में भी आये सार्थक परिणाम
शाहपुरा -
शाहपुरा के फुलियागेट स्थित कायमखानी मदरसा में गुरूवार को आयोजित किये गये कोरोना टीकाकरण विशेष शिविर में सुबह से ही वेक्सीन लगाने आने वालों का तांता लगा रहा, जो दिन भर रहा। शाहपुरा एसडीएम डा. शिल्पा सिंह के नवाचार के तहत आज दूसरे शिविर में अपरान्ह तक 265 जनों ने कोरोना वैक्सीन लगा ली है।
उपख्ंाड अधिकारी डा.शिल्पा सिंह ने स्वयं पहुंच कर निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य में लगे सभी लोगों की हौसला आफजाई की तथा टीकाकरण कराने पहुंची महिलाओं से बातचीत की। उन्होंने बीएलओ को वार्डो में घुम कर लोगों को केंप में लाने के निर्देश दिये। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शाहपुरा सुनील कुमार सिवोदिया ने भी वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया।
सेटेलाइट चिकित्सालय के टीकाकरण प्रभारी डा. अमित गुप्ता की अगुवाई में मेडिकल टीम आज सुबह ही मदरसा परिसर में पहुंच गयी तथा प्रातः 8 बजे विधिवत शिविर का शुभारंभ शिविर प्रभारी विजय सिंह नरूका की देखरेख में टीकाकरण कार्य प्रांरभ करा दिया गया। शाहपुरा मूल के अजमेर में पदस्थापित सब इंसपेक्टर अजीज खां ने यहां पर टीकाकरण कराया।
इस मौके पर कृषि अधिकारी जनाब फिरोज खान, पार्षद हमीद खान, पार्षद ईशाक खान, पार्षद महावीर भील, रिटायर्ड कृषि अधिकारी नूरमोहम्मद खान, बीएलओ पवन बसेर, मेल नर्स अनिल शर्मा, जीव दया समिति के संयोजक अतू खान कायमखानी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मोबिन बानो, बीएलओ भानु कुमार गौड़, अभिषेक शर्मा, सुनील दत्त, मौलाना मुमताज, पवन बसेर, देवी लाल प्रजापत, कैलाश चंद्र धाकड़, नंद कवर सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश व्यास मौजूद रहे।
समाजसेवी इकबाल खान की तरफ से सभी वैक्सीन लगवाने वालों को जूस वितरित किया गया। पार्षद हमीद खान की तरफ से चाय का इंतजाम तथा पार्षद ईशाक खान की तरफ से शीतल जल की व्यवस्था की गई।
वैक्सीनेशन कैंप में डा अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हाजी अहमद खान, अनिल कुमार शर्मा, मीना सेन, चंचल खटीक, आशा सुवालका, हीरा बानो, महमूद अली खान, अशोक कुमार जाट, फिरोज खान,रामप्रसाद, एंबुलेंस ड्राइवर राम सिंह पूरी मुस्तैदी से वैक्सीनेशन कार्य में जुटे।
उपख्ंाड अधिकारी डा.शिल्पा सिंह ने कहा कि कोरोना वेक्सीनेशन के लिए आउटरीच एक्टीविटी कर रहे है। सेटेलाइट हॉस्पिटल के अलावा ऐसी लोकेलिटि व कम्यूनिटी जहां पर टर्नआउट नार्मली वैक्सीनेशन के लिए कम होता है, हमने आउटरीच एक्टीवीटी की है। वहां पर केंप लगाये है। केंप स्थल पर पूरी तैयारी है। चिकित्सक सहित मेडिकल फैसीलीटी उपलब्ध है। गावों में पीएचसी पर वैकसीनेशन के अलावा पंचायत मुख्यालय पर पहुंच कर वेक्सीनेशन कर रहे है।