राजस्थान में बिजली कंपनियों में निकाली 2370 विभिन्न पदों पर सीधी भर्ती के लिए एग्जाम देना बेरोजगारों को इस बार महंगा पड़ेगा। बिजली विभाग ने इन पदों पर आवेदन के लिए 1400 रुपए से लेकर 1600 रुपए की एग्जाम फीस निर्धारित की है। सामान्य तौर पर राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC), कर्मचारी चयन बोर्ड सहित अन्य विभागों में एजेंसियों से करवाई जाने वाली भर्ती के लिए 300 से लेकर अधिकतम 700 रुपए तक लिए जाते हैं।
इन पांचाें कंपनियों में निकाली गई भर्ती में अलग-अलग समय में आवेदन मांगे गए हैं। 1075 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी, जो 16 मार्च तक भरे जाएंगे। इनमें सहायक अभियंता (Aen.), कनिष्ठ अभियन्ता (Jen.), कनिष्ठ रसायनज्ञ (Jr. Chemist), सूचना सहायक, लेखाधिकारी और कार्मिक अधिकारी के कुल 1075 पद हैं।
जबकि सहायक कार्मिक अधिकारी, कनिष्ठ विधि अधिकारी, कनिष्ठ लेखाकार, स्टेनोग्राफर और कनिष्ठ सहायक, वाणिज्यिक सहायक-द्वितीय के कुल 1295 पदों पर भर्ती के लिए 2 मार्च से 22 मार्च तक आवेदन किए जाएंगे। इन सभी पदों के लिए एग्जाम ऑनलाइन करवाए जाएंगे। अभ्यर्थी के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल रखी है। अलग-अलग पोस्ट के अनुसार शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है।