boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

  मिसाल- 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग और देगा श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल

  मिसाल- 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग और देगा श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल

 

 चित्तौड़गढ़ 1 मई। श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल द्वारा कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा में निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसकी चारों ओर सराहना की जा रही है। मंदिर मंडल द्वारा अब 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग और उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। शनिवार को चित्तौड़गढ़ कलेक्टर कक्ष में संभागीय आयुक्त उदयपुर राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एल एन मंत्री और जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी ने इस हेतु पत्र सुपुर्द किया।

 

उन्होंने बताया कि मंदिर मंडल द्वारा पहले ही 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग हेतु राशि ज़िला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके बाद अब 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग और देने की घोषणा की गई है। इस हेतु राशि भी जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

कोविड हॉस्पिटल सीताफल में प्रतिदिन गुणवत्तापूर्ण अल्पाहार पहुंचाएगा मंदिर मंडल

श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने कोविड हॉस्पिटल सीताफल में आगामी एक माह तक प्रतिदिन कोरोना रोगियों एवं स्टाफ हेतु गुणवत्तापूर्ण एवं पौष्टिक अल्पाहार उपलब्ध कराना भी शुरू कर दिया है। शनिवार सुबह मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार स्वामी और संपदा इंचार्ज राजेंद्र शर्मा ने रोगियों हेतु स्टाफ को अल्पाहार देकर इसकी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने एडिशनल सीएमएचओ डॉ ओ पी कुलहरी को पूर्व की घोषणा अनुरूप 500 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का चेक प्रदान किया। इस दौरान डॉ विश्वेन्द्र सिंह चौहान और डॉ आनंद देराश्री भी उपस्थित रहे।

जनसेवा में मंदिर मंडल के कार्य निरंतर जारी

मंदिर मंडल द्वारा सीएचसी मंडफिया को 1 लाख रुपए का चेक हाल ही में दिया गया है। इसके साथ ही ज़िला प्रशासन को 11000 मास्क, 200 पल्स ओक्सीमीटर और 200 थर्मामीटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग का चेक दिया जा चुका है और अब 2100 ऑक्सीजन सिलेंडर रिफलिंग और दी जा रही है।