boltBREAKING NEWS
  • समाज की हलचल  e पेपर निशुल्क पढ़ने के लिए भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

व्यय प्रेक्षकों ने ली निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक

व्यय प्रेक्षकों ने ली निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक

उदयपुर,। विधानसभा आम चुनाव-2023 को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने शुक्रवार को चुनावी व्यय से जुड़े विभागों के नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब मतदान दिवस नजदीक है ऐसे में हमे और अधिक प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए हर गतिविधि पर विशेष नजर रखनी होगी।
प्रेक्षकों ने कहा कि मतदाताओं को लुभाने जैसी यथा उपहार देने, नकदी बांटने आदि गतिविधियों पर पैनी नजर रखनी होगी। उन्होंने हाईवे के पास स्थित शराब की दुकानों को गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित दायरे में अन्यत्र शिफ्ट करने, रेलवे विभाग के अधिकारियों को नकदी या संदिग्ध सामग्री लाने-ले जाने वालों पर विशेष निगरानी रखने, पुलिस अधिकारियों को अवांछित गतिविधियां रोकने के लिए कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के संबंध में संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आयोग की मंशा के अनुरूप निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई अवांछित गतिविधि नहीं हो पाए। प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे व्यय का सही-सही आंकलन सुनिश्चित हो।
प्रक्षकों ने जिले में गठित फ्लाईंग स्क्वाड टीम, स्टेटिक सर्विलेंस टीम आदि द्वारा की गई अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली और आगे भी मुस्तैदी से साथ हर मूवमेंट पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड ने राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों की ओर से किए जाने वाले खर्च का आंकलन करने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुरूप की जा रही कार्यवाही के बारे में अवगत कराया। बैठक में पुलिस, आबकारी, आयकर, नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो, एसएलबीसी लीड बैंक, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सीमा शुल्क रेंज, सड़क, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, डाक, वन व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के नोडल अधिकारी व प्रतिनिधियों ने अब तक की कार्यवाहियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। व्यय पर्यवेक्षकों की टीम ने उदयपुर जिले में अब तक की व्यवस्थाओं व प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए आगामी दिनों में और अधिक सतर्कता बरतते हुए प्रभावी कार्य करने की बात कही।
बैठक में व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी व सीईओ जिला परिषद कीर्ति राठौड़, सह प्रभारी संदीप चारण, आयकर विभाग के रतन सिंह, सीमा शुल्क से महेन्द्र सिंह चौहान, डाक विभाग से राजेश कुमार, जिला आबकारी अधिकारी मुकेश कुमार कलाल, एएसपी डॉ प्रियंका, सेंट्रल जीएसटी से एस दत्ता, वाणिज्यकर विभाग से कृष्णगोपाल मूंदड़ा व हेमन्त चौहान, एयरपोर्ट आर्थोरिटी नोडल प्रभारी रविन्द्र कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क गौरीकान्त शर्मा, पीआरओ विनोद मोलपरिया, जिला परिवहन अधिकारी अनिल सोनी आदि मौजूद रहे।
15 नवंबर तक 17 करोड़ 62 लाख से अधिक की जब्ती
विधानसभा आमचुनाव की आदर्श आचार संहिता की पालना के दौरान एफएसटी, एसएसटी, इनकम टेक्स, आबकारी व पुलिस दल द्वारा की गई प्रभावी कार्यवाही के तहत 15 नवंबर तक 17 करोड़ 62 लाख 53 हजार 342 रुपये की नगदी व अन्य सामग्री जब्त की गई। इसके तहत एसएसटी टीम द्वारा 9 लाख 61 हजार रुपये, एसएसटी टीम द्वारा 6 लाख 9 हजार 730, आयकर टीम द्वारा 5 करोड़ 93 लाख 91 हजार 300 रुपये नकद बरामद किये गये। वहीं आबकारी टीम द्वारा 1 करोड़ 18 लाख 97 हजार 172 रुपये एवं पुलिस द्वारा की कार्यवाही के दौरान 1 करोड़ 75 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई। इसी प्रकार पुलिस ने 4 करोड़ 53 लाख 77 हजार 088 रुपये मूल्य की ड्रग्स भी पकड़ी। आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने अब तक 4 करोड़ 5 लाख मूल्य की बहुमूल्य वस्तुएं बरामद की।